शहरस्वास्थ्य

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, हिन्ट रेडियो से कहा-‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है

Minister Narendra Kashyap flagged off the Communicable Disease Control Campaign, told Hint Radio - 'We have to adopt healthy behavior, we have to defeat communicable diseases

सेहत सही लाभ कई। स्मार्ट के सौजन्य से सामुदायिक रेडियो स्टेशन हिन्ट रेडियो लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करने में लगा हुआ है। आज यानी मंगलवार से पूरे उत्तर प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हो गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। हिन्ट रेडियो से बात करते हुए राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। अपने आसपास साफ-सफाई रखी जाए और बीमारी होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करें। इस अभियान की थीम भी ‘स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है’ रखी गई है। सात बिन्दुओं में मुख्य तौर पर घरों को साफ सुथरा राना, मच्छरों से बचाव के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनना, स्वच्छ पेयजल का सेवन करना, अपने आसपास जल जमाव न होने दें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखना, व्यक्तिगत स्वच्छता और बच्चों का नियमित टीकाकरण कराना है। डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्ष्णों वालों मरीजों की जांच, गैर संचारी रोगों की पहचान के लिए मूल्यांकन फार्म भरवाने का काम किया जाएगा, ताकि रोगों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाई जा सके। अभियान के शुभारंभ पर रैली निकाली गई जिसमें राज्यमंत्री के साथ, सीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, मलेरिया विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मिक, एनसीसी कैडेट और स्कूली छात्र सम्मलित थे। इस अवसर पर जिला सविंर्लास अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, एसीएमओ डॉ.चरण सिंह, संजय यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button