राजनीतिशहर

8 साल बेमिसाल: सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश ने बीमारू राज्य की छवि से उभरकर खुद को देश की आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया: नरेंद्र कश्यप

8 years of excellence: Under the leadership of CM Yogi, the state has emerged from the image of a sick state and established itself as the economic power of the country: Narendra Kashyap

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल यात्रा को लेकर नवयुग मार्केट स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि आठ साल पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरकर सामने आया है। कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर तक, सरकार ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। ये 8 साल उत्तर प्रदेश के लिए बेमिसाल और ऐतिहासिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने ‘बीमारू राज्य’ की छवि को पीछे छोड़ते हुए देश की आर्थिक शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश की पहचान अपराध और अराजकता से जुड़ी थी, लेकिन आज यह देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक बन चुका है। सरकार ने संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया, माफियाओं पर कार्रवाई की और उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए व्यापक योजनाएँ चलाई हैं। पिछले 8 वर्षों में रिकॉर्ड संख्या में किसानों के कर्ज माफ किए गए, सिंचाई सुविधाओं में सुधार किया गया और न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया गया है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, और स्मार्ट सिटी के रूप में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। गोरखपुर, कुशीनगर और जेवर जैसे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे प्रदेश को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरठ-प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने प्रदेश की कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व तरीके से मजबूत किया है। योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या को बढ़ाया और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी। साथ ही, सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाया गया, जिससे शिक्षा का स्तर पहले से अधिक मजबूत हुआ है। प्रदेश में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वाड लागू किया गया। सरकारी नौकरियों और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को आरक्षण दिया गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रदेश के गौरव को और बढ़ा रहा है। योगी सरकार ने जीरो पॉवर्टी अभियान चलाया, जिससे लाखों गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, पीएम आवास योजना के तहत घर, और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ देकर जनता को सशक्त किया गया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने इस अवसर पर 8 साल की उपलब्धियां का उत्सव अभियान के तहत होने वाले भाजपा के महानगर की कार्यशाला और मंडल तथा विधानसभा में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की स्थिति जानकारी देते हो कहा कि अब 27 तारीख को विधानसभा वार प्रेस वार्ता के जरिए सभी उपलब्धियां को विधायकों के द्वारा मीडिया के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर सदर विधानसभा विधायक संजीव शर्मा, पार्षद राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक बॉबी त्यागी, गुंजन शर्मा, महामंत्री राजेश त्यागी, सौरभ जायसवाल, अमित त्यागी, अश्वनी शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, करण शर्मा, सोनू भाटी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button