
- लोनी में कलश यात्रा के दौरान थाना प्रभारी हरेन्द्र मलिक का गला दबाने से आक्रोशित है जाट समाज

गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जहां पार्टी ने उनकी गलत बयानबाजी व हरकतों को लेकर नोटिस जारी कर रखा है वहीं अब जाट समाज में भी विरोध में उतर आया है। राष्टÑीय जाट महासभा के बैनर तले जाटों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि होश में आओ नंदकिशोर गुर्जर, होश में आओ नंदकिशोर गुर्जर। जाट महासभा ने पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन में कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी थाना प्रभारी हरेन्द्र मलिक का गला दबाते हुए दिख रहे हैं। दरअसल विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रामकथा का आयोजन किया है जिसमें कलश यात्रा निकाली जा रही थी। बिना परमिशन के कलश यात्रा निकाल रहे नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों को पुलिस ने रोका तो विधायक नंदकिशोर गुर्जर व उनके समर्थकों ने पुलिस को धकेलते हुए थाना प्रभारी हरेन्द्र मलिक का गला दबा दिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है। इसी से आक्रोशित जाटों ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि हरेन्द्र मलिक पुलिस अधिकारी के साथ-साथ जाट समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं। लोनी में हुई इस घटना से जाट समाज के लोगों में बेहद आक्रोश है। यह गला हरेंद्र मलिक का नहीं दबाया गया बल्कि पुलिस प्रशासन का गला दबाया गया है। जाट समाज अपने समाज के सम्मानित अधिकारियों के सम्मान और स्वाभिमान से कभी खिलवाड़ नहीं होंने देगा। ज्ञापन देने वालों जाट महासभा के अध्यक्ष सचिन सिरोहा, प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रमुख, प्रवीण मलिक, सुधीर चौधरी, सोहनवीर सिंह, प्रमोद चौधरी, अमित जाखड़ आदि मौजूद रहे। ज्ञापन लेने के बाद डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को कमिश्नर महोदय को दे दिया जाएगा।