विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर लगाए पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव पर गंभीर आरोप
MLA Nand Kishore Gurjar again made serious allegations against the Police Commissioner and Chief Secretary
- प्रेसवार्ता में विधायक फटा कुर्ता पहनकर आए और कहा-ये पुलिस ने फाड़ा है
गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आज मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए अपनी ही सरकार के शासन और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए। विधायक श्री गुर्जर पत्रकार वार्ता में उन्हीं फटे कपड़ों को पहनकर आए जिन्हें एक दिन पहले उनका कहना है कि पुलिस ने उनके साथ की धक्का मुक्की में कपड़े फाड़ दिये थे। विधायक श्री गुर्जर ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए कहा कि थानों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है और उनके एक समर्थक को तो लोनी बार्डर थाना प्रभारी ने पैसे लेकर छोड़ा है। क्षेत्र लूट, चोरी, स्मैक व गांजे की बिक्री चरम पर है और यह सब पुलिस की देखरेख में हो रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वो कई बार इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। श्री गुर्जर ने अपने आरोप में यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव ने तंत्र मंत्र करके सूबे के मुख्यमंत्री को अपने कब्जे में किया हुआ है और वो खुलेआम प्रदेश में लूट मचा रहे हैं। विधायक गुर्जर का यह भी कहना था कि वो अपने आरोपों को लेकर मुख्य सचिव व कमिश्नर के सामने सीना खोलकर जाएंगे उनमें हिम्मत हो तो वो उनके सीने पर गोलियां चला दें। यहां यह बताना भी जरूरी है कि विधायक श्री गुर्जर पहली बार नहीं पहले भी कई बार गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर का खुलकर विरोध कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनके द्वारा आयोजित रामकथा के समाप्त होते ही वो लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से इस संबंध में विस्तार से बात करेंगे।