

गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा उड़ीसा से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश , दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे गाँजा तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को थाना कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। इसके कब्जे से 121 किलोग्राम गाँजा बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपए है। पूछताछ पर अभियुक्त मोहित यादव ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह 12वीं पास है । पढ़ाई छोड़ने के बाद उसने ट्रक ड्राईविंग सीखी तथा एटा में छोटू नामक ड्राईवर के सम्पर्क में आया और दोनों एक ही गाड़ी पर एटा में ड्राईविंग करने लगे। एटा में ही चोरी करने के अपराध में पिछले वर्ष मोहित व छोटू जेल चले गये थे। करीब एक माह जेल में रहकर बाहर आने के बाद मोहित कोटपुटली राजस्थाना चला गया तथा नैचाना ट्रांसपोर्ट पर बालू की गाड़ी चलाने लगा । वहां 4-5 महीने काम करने के बाद पुन: वापस एटा आ गया । एटा में छोटू के माध्यम से छोटू के दोस्त देवराज निवासी कासगंज के सम्पर्क में आया, जिसने मोहित को उड़ीसा राज्य से गाँजा तस्करी कर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश , दिल्ली एन0सी0आर0 क्षेत्र में लाकर बेचने से होने वाले फायदे से सम्बन्ध मे बताया। यह भी कहा कि गाँजा लेने वाली पार्टियाँ उनके पास है मोहित को सिर्फ ड्राईविंग करके गाड़ी उड़ीसा से लानी है जब भी माल आएगा प्रति चक्कर मोहित को 20 हजार रुपए देंगे । गाँजा तस्करी के काम में ज्यादा आमदनी होने के कारण मोहित ने लालचव शदेवराज के कैन्टर ट्रक पर ड्राईवरी का काम करना शुरू कर दिया। देवराज के साथ उसके ट्रक पर ड्राईवरी करते हुए वह दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माल लोड करके उड़ीसा, पश्चिम बंगाल ले जाते थे और वापसी के दौरान ब्रहमपुरी उड़ीसा राज्य से अवैध गाँजे की तस्करी कैन्टर ट्रक में लोड माल के बीच में छिपाकर लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने लगे। गाँजा तस्करी करने के लिए गाँजा जिस पार्टी को और जिस स्थान पर सप्लाई करनी होती थी वह पार्टी व स्थान छोटू ही देवराज व मोहित को बताता था।। उडीसा राज्य से गाँजे की तस्करी करके सम्बंधित पार्टी तक पहुँचाने पर छोटू व देवराज, मोहित को प्रत्येक चक्कर के 20 से 25 हजार रुपये प्रति कुन्टल देते थे और बाकी मुनाफा वो दोनो आपस मे बाँट लेते थे। माल लेने के लिए पैसे भी छोटू व देवराज लगाते थे तथा गाँजा तस्करी मे प्रयुक्त कैन्टर देवराज का होने के कारण देवराज ज्यादा पैसा लेता था। इस बार गाँजा तस्करी कर लाने मे मोहित के साथ देवराज भी कैन्टर ट्रक पर मौजूद था जो गिरफ्तारी के दौरान कैन्टर से कूदकर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अभियुक्त ने पूछताछ पर यह भी बताया कि वह कैन्टर गाड़ी में उड़ीसा से गांजा लोड करके चलते हैं तो अपना फोन बन्द कर लेते हैं और किसी से भी कोई सम्पर्क नहीं करते हैं। जब तक कि माल को उसके तयशुदा स्थान पर न पहुँचा दें। गिरफ्तार अभियुक्त मोहित गाँजा तस्करी का काम पिछले करीब 6 माह से कर रहा था। गाँजा तस्करी के काम में कई गुना फायदा होता है जिससे यह अपने घर के खर्चे व शौक पूरा करते हैंं। अभियुक्त से पूछताछ पर एनसीआर क्षेत्र मे गाँजे का क्रय-विक्रय करने वालों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं जिसके आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें बनाकर दबिशें दी जा रही हैं।