लेटेस्टस्वास्थ्य

पोद्दार नर्सिंग होम ने किया ‘एस्थेटिक एण्ड रिजेनरेटिव गायनी’ की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

  • बोर्ज हैगार जर्मनी के सहयोग से आईएमए भवन व पोद्दार नर्सिग होम में की गई कार्यशालाएं
  • एस्थेटिक गायनी स्पेशलिस्ट डॉ.पूनम मिश्रा एवं लैप्रोस्कोपिक एवं एस्थेटिक रिजेनरेटिव गायनी सर्जन डॉ. नेहा पोद्दार ने दिये व्याख्यान

गाजियाबाद। शहर में पहली बार पोद्दार नर्सिंग होम द्वारा बोर्ज हैगार जर्मनी के सहयोग से दो दिवसीय एस्थेटिक एण्ड रिजेनरेटिव गायनी
कार्यशाला का आयजन आईएमए भवन एवं पोद्दार नर्सिंग होम में आयोजन किया गया। गत एक व दो मार्च को आयोजित की गई इन कार्यशालाओं में
मुख्य वक्ता के रूप में आगरा से सुप्रसिद्ध डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, लखनऊ की जानी मानी एस्थेटिक गायनी स्पेशलिस्ट डॉ.पूनम मिश्रा एवं पोद्दार नर्सिंग होम गाजियाबाद की गायनी लैप्रोस्कोपिक एवं एस्थेटिक रिजेनरेटिव गायनी सर्जन डॉ. नेहा पोद्दार ने वक्तव्य दिए। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने गायनी की नई ब्रांच ‘ एस्थेटिक एंड रिजेनरेटिव गायनेकोलॉजी’ के विश्व में हो रहे लेटेस्ट डेवलपमेंट्स के बारे में बताया और एंटी एजिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. पूनम मिश्रा ने पीआर पी तकनीक के फायदे और उपयोग एवं बोटॉक्स इंजेक्शन द्वारा वेजाइनल पेन की प्रॉब्लम्स को हल करना सिखाया। डॉ. नेहा पोद्दार ने लेजर द्वारा वेजाइनल टाइटनिंग एवं लेजर द्वारा सभी गायनी सर्जरीज का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने मेनोपॉज रिलेटेड वेजाइनल प्रॉब्लम्स का लेजर द्वारा ट्रीटमेंट भी बताया।
कार्यशाला में गाजियाबाद से डॉक्टर अर्चना वर्मा , डा. अर्चना शर्मा और डॉ. सीमा वार्ष्णेय सहित भारत के अलग अलग राज्यों (हैदराबाद, चेन्नई बैंगलोर, जयपुर ,हल्द्वानी, आगरा ,नोएडा ,ग्रेटर नोएडा एवं शाहजहांपुर आदि) से आए डॉ. तनुजा, डॉ. चगम सन्ध्या रानी, डॉ. विष्णु वंदना सहित 15 डॉक्टरों ने भाग लिया एवं सुबह से शाम तक की कार्यशाला में दो दिन तक ट्रेनिंग ली। सभी ने पोद्दार नर्सिंग होम में ‘लेजर वेजाइनल टाइटनिंग’ एवं पीआर पी द्वारा ‘ जी शॉट ‘, ‘ओ शॉट’ प्रक्रिया का उपयोग भी देखा। कार्यशाला की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की और अपनी प्रैक्टिस में उक्त विधि को उपयोग में लाने के लिए कहा। कार्यशालाएं में प्रतिभाग करने वालीं गायनी डाक्टर्स का पोद्दार नर्सिंग होम व बोर्ज हैगार कंपनी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button