
गाजियाबाद। भोजपुर क्षेत्र के ग्राम पलौता में शुक्रवार को पशुपालन विभाग एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा वैज्ञानिकों की टीम के सहयोग से पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कृषि विश्विद्यालय के कुलपति डा. केके सिंह तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पाण्डेय के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिविर लगाया गया। डा. पाण्डेय ने किसानों को पशुओं में खुरपका व मुंहपका टीकाकरण कराने, पशुओं में टैगिंग कराने एवं पशुगणना में सहयोग करने की सलाह दी। शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को उनके द्वार पर पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना और उन्हें पशुओं की बेहतर देखभाल के लिए जागरूक करना था। वेटेरिनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित वर्मा ने बताया कि सर्दियों में कम पानी पीने से पशुओं में कई प्रकार की समस्याएं हो जाती हैं, जिनको दूर करने के लिए पशु को खाने में 50 ग्राम नमक व 250 ग्राम गुड़ प्रतिदिन खिलाना चाहिये, जिससे पशुओं में पानी की कमी नहीं होगी, पशु का सर्दी से बचाव होगा और साथ ही साथ पशु का दूध उत्पादन भी बढेÞगा। शिविर में पशुचिकित्सक डा. अमित कुमार वर्मा, डा. प्रेम सागर मौर्या, डा. अरबिंद सिंह, डा. अजित कुमार सिंह, डा. आशुतोष त्रिपाठी, डा. हेमंत गुप्ता, डॉ. हरिबंश सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. अनुज मिश्रा तथा डा. ज्योति पूनिया की टीम ने 147 पशुओं की अत्याधुनिक मशीनों जैसे अल्ट्रासाउंड, माइक्रोस्कोपी आदि से स्वास्थ्य जाँच की। इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।