
गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना कविनगर पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 3 शातिर अभियुक्तों को थाना कविनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशादेही पर अलीगढ़ व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी किये गये 21 दो पहिया वाहन (19 बाइक व 2 स्कूटी) बरामद किये गये हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम विजय यादव व सोनू निवासी अलीगढ़, पिन्टू सोलंकी निवासी कासगंज बताया है। तीनों ही नोएडा व इन्दिरापुरम में किराए पर रहते हैं। इनमें विजय यादव 10वीं पास है। पिन्टू ने 9वीं करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी तथा न्यायखण्ड इन्दिरापुरम मे रहकर स्वीगी में 6-7 साल से डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था। वर्ष 2022 में मोटर साईकिल चोरी करने के अपराध में थाना इन्दिरापुरम से जेल भी जा चुका है। अभियुक्त सोनू कुमार ने पूछताछ पर बताया कि वह 5वीं फेल है। ये लोग गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी करके अलीगढ़ व बुलन्दशहर के देहात क्षेत्रों में 8-9 हजार रुपए में बेच देते थे।