
गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को लेकर हिन्ट रेडियो पहुंचा घूकना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वारा टीबी के संभावित मरीजों को लेकर एक्स-रे कराया जा रहा था। टीबी मुक्त गाजियाबाद के सौ दिनों के क्रम में हिन्ट रेडियो की टीम ने लोगों को टीबी के प्रति जागरुक करते हुए उनसे पूर्ण इलाज कराने का आह्वान किया। यहां एक्स-रे कराने आए मरीजों ने संकल्प लिया कि वे अपने मोहल्ले, पड़ोस और घर के अन्य सदस्यों को भी टीबी के प्रति जागरुक करेंगे। टीबी हारेगा-देश जीतेगा का सभी ने एक आवाज में नारा लगाया। एमएजी अस्पताल के टीबी नियंत्रण विभाग से दीपाली, सुमनलता भी मौजूद रहीं।