उत्तराखंड। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब एसडीआरएफ ने भी पूरी तरह कमान संभाल ली है। दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों में कोरोना को काबू करने के लिए एसडीआरएफ ने पूरे उत्तराखंड से अलग-अलग बीस गांवों को गोद लिया है। गोद लिए गए गांवों में कोरोना से सुरक्षा के कार्यों को अंजाम एसडीआरएफ के जवान देंगे। ग्रामीणों को दवाई से लेकर आक्सीजन तक जवान मुहैया कराएंगे। प्रत्येक गांव में एसडीआरएफ के दो जवान तैनात किए जाएंगे। गांवों में तैनात इन जवानों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी। एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक शुरूआती चरण में गढ़वाल के 14 और कुमाऊं के छह गांवों को गोद लिया गया है। सभी गांवों को एसडीआरएफ का सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल व सेनानायक आईपीएस नवनीत भुल्लर ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की। गोद लिए गए वे गांव हैं जो पर्वतीय जनपदों के हैं, जनसंख्या और क्षेत्रफल के साथ ही कोविड से अधिक प्रभावित हैं। गांवों में तैनात किए गए दो-दो जवान ग्रामीणों को कोविड से जागरूकता के साथ ही मास्क भी देंगे। गांवों में सैनिटाइजेशन करेंगे और लोगों को सैनिटाइजर भी वितरित करेंगे। प्रतिदिन गांव की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को जवान प्रेषित करेंगे। जवानों के पास आवश्यकता होने पर आॅक्सीजन सिलेंडर भी फ्लोमीटर के साथ होगा। कोविड से आइसोलेट हुए ग्रामीणों को घर के बाहर न आने की हिदायत भी दी जाएगी। जवान प्रतिदिन लोगों को योग और प्राणायाम भी कराएंगे।