रालोद कार्यकर्ताओं ने डा. बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

गाजियाबाद। संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल की महानगर इकाई द्वारा अंबेडकर पार्क में नवयुग मार्केट स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में बताया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए और उनके बताए रास्ते का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर महानगर प्रदेश महासचिव रविन्द्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बॉबी, प्रदेश सचिव राजेंद्र चंदेला, किशन राघव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजू गौतम, तरु चौधरी, महानगर महासचिव शेर सिंह मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष अमित चौधरी, नवाब बाल्मीकि, दीपा सिरोही, सुमन अग्रवाल, श्वेता सिंह, सरजीत, मोमिन मलिक, कय्यूम, देवेंद्र मलिक, टेक चंद, पवन गौतम, राजू सिंह, डा. संजय बैंसला, दीपक पारचा, सुशील पांचाल, रितिक पांडेय, आदित्य सिंह आदि उपस्थित रहे ।