गाजियाबाद/क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा उड़ीसा से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को डासना से मुरादनगर जाने वाले रास्ते पर डी.एम.ई. अंडरपास के नीचे थाना क्षेत्र मसूरी से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कैंटर गाड़ी से 101.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सुरेन्द्र निवासी ग्राम खिट्टावटा थाना कोसीकला जनपद-मथुरा बताया है। क्राइम ब्रांच को सुरेन्द्र ने बताया कि वह पूर्व में ड्राइवरी का काम कर अपना घर चलाता था ड्राइवरी की कमाई से उसका घर नहीं चल पाता था और वह गांजा तस्करी के धंधे में जुड़ गया। माल वाहक ले जाने के दौरान उसकी मुलाकात भुवनेश्वर(उड़ीसा) में एक ऐसे ड्राइवर से हुई जो अन्य माल के साथ गांजे की तस्करी करता था। उड़ीसा से गांजे की तस्करी करके सम्बंधित पार्टी तक पहुँचाने पर प्रत्येक चक्कर में सुरेन्द्र को 40 से 50 हजार रुपये प्रति कुन्टल मिलते थे। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि गांजा तस्करी के काम में कई गुना फायदा होता है जिससे यह अपने घर के खर्चे व शौक पूरा करता है।