गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पलामू (झारखंड) से तस्करी कर लाई जा रही 1.054 किलोग्राम अफीम सहित 1 अन्तर्राज्यीय तस्कर को बंद फाटक थाना लोनी बार्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद 1.054 किलोग्राम अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपए है।
पूछताछ पर अभियुक्त ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि वह झारखंड के पलामू जिला का रहने वाला है और हाईस्कूल पास है तथा घर पर थोड़ी बहुत खेतीबाड़ी करता है तथा कभी कभी काम मिलने पर मजदूरी का भी काम करता है जिससे पूरे दिन काम के बाद सिर्फ 300-400रू0 मिलते थे कभी काम होता था कभी नही होता था जिससे परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसी बीच उसकी मुलाकात गांव के ही रहने वाले पिन्टू यादव से हुई । पिन्टू यादव ने उसे बताया कि अफीम को झारखण्ड राज्य से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा व पंजाब में ले जाकर देने पर प्रति चक्कर 20 हजार मिलेंगे। इस पर ज्ञानचन्द्र यादव तैयार हो गया और एक दो बार किसी दूसरे व्यक्ति के साथ गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर, पंजाब व हरियाणा आकर सप्लाई किया जिसमें प्रति चक्कर उसे 20 हजार रुपए मिले तथा तस्करी करने से इकट्ठा हुए पैसो से ज्ञान चन्द्रउपरोक्त स्वयं अवैध अफीम की तस्करी झारखण्ड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर करने लगा।