गाजियाबाद। लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने सभी आआरडब्लूए को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण इतना गंभीर मुद्दा है कि इसे पूरी तरह से सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता। इसे कम करने में हमें भी अपना योगदान देना होगा। उन्होंने हर महीने के आखिरी रविवार को कार फ्री डे रखने, गीले और सूखे कचरे को अलग डालने, कार पूलिंग करने, मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मोक्षदा प्रणाली के प्रयोग, वर्टिकल गार्डनिंग, सामुदायिक पार्क या अन्य जगहों पर अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पर पेड़ लगाने और उनका पालन-पोषण करने, ई-कचरा देने के लिए यूएलबी से सम्पर्क करने, सोसायटी के किसी वरिष्ठ निवासी को प्रदूषण विरोधी राजदूत के रूप में नामित करने, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग, दुकान, संस्थान या निवासी के खिलाफ निगरानी उन्होंने सर्वश्रेष्ठ निगरानी मार्शल को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।