नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने की दिशा में प्रधानमंत्री लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लेते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिलों में कोरोना की रोकथाम और कोविड मरीजों को बेहतर इलाज कराने में जुटे जिलाधिकारियों से बात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों से बात की। जिलाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप ही इस युद्ध के विंग कमांडर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कालाबाजारी करने वाले लोगों पर सख्ती करने को कहा। इस बैठक में आठ राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी शामिल थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारियों ने हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि वायरस से लड़ने के खिलाफ हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है। इसी तरह कालाबाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि अगर आपको लगता है कि सरकार की ओर से बनाई गई पॉलिसी में जिला स्तर पर इनोवेशन की जरूरत है तो मैं आपको खुली छूट देता हूं कि आप इनोवेशन करिए। अगर आपको लगता है कि इन इनोवेशन से देश और राज्यों को भी फायदा होगा तो सरकार तक इन्हें पहुंचाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को फैलने से रोकने की भी है। ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी। टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और कोविड बिहेवियर पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है। गांव में जागरुकता बढ़ानी है और उन्हें इलाज से जोड़ना है। इस समय, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं, कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हमारी लड़ाई एक एक जीवन बचाने की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम केयर्स के माध्यम से देश के हर जिले के अस्पतालों में आॅक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना शुरू भी कर चुके हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में आॅक्सीजन प्लांट लगाया गया है। टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है। कोरोना के टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।