गाजियाबाद 56 विधानसभा उपचुनाव में भाजपा न केवल अपना किला बचाने में कामयाब हो गई है बल्कि जीत का मार्जिन भी इतना किया है कि जिसकी कतई उम्मीद लोगों को नहीं थी। रिकॉर्ड मतों से जीते संजीव शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सौंपा। जीत का प्रमाण पत्र लेने के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप भी मौजूद रहे। जीत के बाद संजीव शर्मा ने कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। यह जीत पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जीत है। उन्होंने कहा कि जो वायदे उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने में वे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। आज सुबह मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड में ही भाजपा के संजीव शर्मा आगे हो गए। उसके बाद का हर राउंड उन्हें बढ़त देता चला गया। मतगणना के दौरान शुरूआती दौर में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सिंहराज
जाटव और पीएन गर्ग कुछ उत्साह में दिखाई दिये थे, लेकिन जैसे-जैसे राउंड खुलते गये उनका उत्साह ठंडा
पड़ता चला गया। सपा-बसपा समेत विपक्षी के अधिकतर प्रत्याशी 12 बजे के करीब ही मतगणना स्थल को छोड़कर जा चुके थे। राउंड 26 में बसपा के पीएन गर्ग को जहां एक भी वोट नहीं मिली वहीं सपा के सिंहराज जाटव को 400 वोट मिली जबकि भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा को मात्र 28 वोट मिली थीं। 26 वें राउंड तक बसपा के पीएन गर्ग को 10 हजार 729, सपा के सिंहराज सिंह जाटव को 27574 व भाजपा के संजीव कुमार शर्मा को 96 हजार 878 वोट मिले। यानी 69 हजार से अधिक वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की है। जीत का इतना बड़ा मार्जिन उपचुनाव में इतिहास बन गया है।