नई दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से घोषित की गई उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार (4 नवंबर) को जानकारी देते हुए बताया गया है कि 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। अब इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी। उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। इसी तरह से पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग ने अचानक से यूपी में उप चुनाव की तारीख बदल दी है। मतदान की तिथि अचानक तब बदली गई जब नामांकन की प्रक्रिया काफी पहले पूर्ण हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के बाद इतने बड़े पैमाने पर मतदान की तिथि बदलने का चलन नहीं रहा है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली थी। नेताओं के प्रचार कार्यक्रम के बीच आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करके इसे अब 20 नवंबर कर दिया है।