लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग सम्मिट- 2024 का आयोजन

गाजियाबाद। आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट मोहननगर द्वारा ओमनी चैनल मार्केटिंग स्ट्रेटजीज फॉर जेन 2 विषय पर मार्केटिंग सम्मिट का आयोजन किया गया। समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्या भूषण, को फाउंडर एंड सीओओ दालचीनी टेक्नोलॉजीज, गेस्ट आॅफ आॅनर श्री अभिनंदन सिंह, फाउंडर एंड सीइओ फ्यूल विंग्स, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर) सुरेन्द्र सूद, संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ) अजय कुमार एवं सम्मिट कनवेनर प्रो. दुर्वा राय द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर सम्पन्न किया गया। उद्घाटन सत्र में सर्व प्रथम सुरेन्द्र सूद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सम्मिट के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ) अजय कुमार ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं सभी वक्ताओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा सम्मिट के मुख्य उद्देश्यों एवं वर्तमान बदलते हुए मार्केटिंग स्ट्रेटजीज और सम्मिट की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रो. दुर्वा राय ने समस्त कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के भव्य आयोजन हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गेस्ट आॅफ आॅनर अभिनंदन सिंह ने अपने संबोधन में तेजी से बदलते हुए मार्केटिंग कांसेप्ट एंड प्रोसेस पर प्रकाश डाला साथ ही डिजिटल मार्केटिंग और गूगल मार्केटिंग की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्य अतिथि विद्या भूषण ने ओमनी चैनल के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की और नवीन सोच के साथ सृजनात्मक कार्य पद्धति और टीम वर्क की प्राथमिकता के साथ कार्य सम्पादन हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया। प्रथम पैनल डिस्कशन सेशन में सीमलेस इंटीग्रेशन आॅफ डिजिटल एंड फिजिकल वर्ल्ड विषय पर चर्चा की गई जिसमें श्री दीपक शर्मा, डायरेक्टर सप्लाई चेन एंड प्लानिंग, डालमिया भारत ग्रुप, श्री अमित जावर, रीजनल बिजनेस हेड, डाबर इंडिया, श्री अभिषेक जैन वाइस प्रेसिडेंट एक्सपोर्ट्स, जीएलएस पोली फिल्म्स प्राइवेट लि, अभिनव पुनहानी कमर्शियल वाइस प्रेसिडेंट होमियो एमिगो एवं राजेश कुमार शर्मा, एक्सपर्ट सप्लाई चेन मैनेजमेंट एंड हेड मेरिनो इंडस्ट्रीज ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
द्वितीय पैनल डिस्कशन सत्र मोबाइल फर्स्ट एप्रोच विषय पर आयोजित किया गया जिसमे श्री रॉबिन रॉय, डायरेक्टर डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स, पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर सॉफ्टवेयर वन, पंकज तोमर, प्रेसिडेंट, पीएचक्यू कैपिटल, सुमित कुमार लाल, ग्लोबल रिटेल स्ट्रेटजी, एक्सपर्ट एमडी-रिटेल वन सॉल्यूशंस, शिरीष सुमन, वाइस प्रेजिडेंट, इन्फोएज इंडिया लि एंड नौकरी डॉट कॉम एवं श्री कुशल चक्रवर्ती, एसवीपी, टीवीएस क्रेडिट ने परिचर्चा में भाग लिया। इस एक दिवसीय सम्मिट में एनसीआर एवं देश के विभिन्न संस्थानों एवं कारपोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल हुए और सम्मिट के मूल विषय पर चर्चा की और सम्मिट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button