गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने एक मीडियाकर्मी और कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा के खिलाफ थाना कविनगर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 504, 66 व 120 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सांसद अतुल गर्ग का कहना है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनके सामने चुनाव लड़ीं कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर उनके ऊपर व्यक्तिगत प्रहार करते हुए उन्हें भूमाफिया बताने के साथ-साथ और भी कई गंभीर आरोप लगाए। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह आरोप मीडियाकर्मी इमरान खान ने अपने टीवी चैनल व समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रसारित व प्रकाशित किया। सांसद अतुल गर्ग का आरोप है कि यह सब डोली शर्मा और इमरान खान ने साजिशन मिलकर उनकी और उनके परिजनों की सामाजिक छवि खराब करने की बदनीयती से किया। इस संबंध में मीडियाकर्मी इमरान खान का कहना है कि उन्होंने अपने चैनल और अखबार में वही दिखाया और छापा जो कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाते हुए कहा। इस संबंध में कांग्रेस नेत्री से कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बातचीत नहीं हो पाई।
बता दें कि इससे पहले पूर्व सांसद वीके सिंह ने भी लोहा व्यापारी आनंद प्रकाश और यू ट्यूब पर दिखाए जाने वाले न्यूज चैनल के मालिक रण सिंह के खिलाफ थाना कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इन दोनों ने मिलकर उनकी छवि खराब करने के लिए गलत समाचार प्रसारित किया है। इस संबंध में पुलिस ने यूट्यूबर रण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन दोनों उपरोक्त घटनाओं को लेकर मीडिया तथा राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा बनी हुई है।