लेटेस्टशहर

..और जब भूकंप व आग लगने की सूचना पर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई पूरी सरकारी मशीनरी

गाजियाबाद में लगे भूकंप के झटके, आग लगने की सूचना से चारों तरफ सायरन बजातीं दौड़ पड़ी गाड़ियां…ठहरिये, ऐसा सचमुच नहीं था सिर्फ भूकंप व आग लग जाने के दौरान राहत एवं बचाव के लिए मॉकड्रिल किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मॉक एक्सरसाइज की गई। गाजियाबाद में दो स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया। इंग्राहम इंटर कॉलेज में भूकंप, राजनगर एक्सटेंशन वीवीआई एड्रेस सोसायटी के सातवीं मंजिल में आग लगने तथा लोनी में एचसीपीसीएल में भीषण आग लगने की सूचना पर भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के तहत आज सुबह साढ़े दस बजे कंट्रोल रूम में सबसे पहले इंग्राहम इंटर कॉलेज से फोन आया कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं तुरंत राहत एवं बचाव का इंतजाम किया जाए। कॉलेज में बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं जो बिल्डिंग के क्लास रूम में हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला आपातकाल आपरेशन सेंटर को व उपजिलाधिकारी को सूचित किया और मौके पर टीम रवाना कर दी गई। देखते ही देखते इंग्राहम इंटर कॉलेज में अग्निशमन की गाड़ियां सायरन बजाते हुए पहुंच गई। सिविल डिफेंस, आपदा मित्र, डॉक्टरों की टीम, पीएसी की बटालियन, एनसीसी एवं एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। इस मॉकड्रिल को देखकर लग रहा था कि वास्तव में ही भूकंप आया है और बड़ी त्रासदी हुई है। इसी तरह राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एडेÑस सोसायटी व लोनी में एचसीपीसीएल में आग लगने की सूचना के बाद किए गए मॉक ड्रिल में सभी विभागों के समन्वय का अदभुत नजारा देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button