गाजियाबाद। अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन डा. आर. के. अग्रवाल (महानिदेशक) के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक शुरू हुआ जिसमे उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए हुए गाँव (गालंद ) को कार्यक्षेत्र बनाया गया। कार्यक्रम में बी-टेक व एमसीए के छात्रों व छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़करउत्साहपूर्वक भागीदारी की गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी छात्रों व छात्राओं द्वारा मिलकर सर्वप्रथम गालंद गांव के पंचायत घर की साफ-सफाई की गयी जिसमें गांवों के प्रधान संजय सिंह का सहयोग रहा। गालंद गांव के मुख्य मार्ग पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने डा. बी. के. शर्मा ( विभागध्यक्ष एमसीए ) व डा. संदीप गुप्ता (अस्सिटेंट प्रोफेसर एप्लाइड साइंस) के सानिध्य में गालंद गांव के लोगों को संबोधित किया। जीवन में स्वच्छता का महत्व साझा किया गया। इस अभियान में अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व छात्राओं श्रेय वशिष्ठ, आदित्य गर्ग, मृगांक राज, राज अभिषेक, सौंदर्य कपूर, आस्था अग्रवाल, सुहानी कुच्छल आदि ने ग्रामीणों से संवाद भी किया व उनसे तकनीक से कूड़ा निवारण के विषय पर चर्चा की।