लेटेस्टशहर

क्राइम ब्रान्च पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर दबोचा, 55 लाख गांजा व कैंटर गाड़ी बरामद

गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को मननधाम रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार किया गया गांजा तस्कर उड़ीसा से कैंटर वाहन में गांजा छिपाकर दिल्ली, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने के लिए तस्करी करके ला रहा था, जिसके कब्जे से 106 किलो 216 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपए है।
पुलिस पूछताछ पर अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ बब्लू ने बताया कि वह 10 वीं तक पढ़ा है। उसकी पारिवारिक स्थिति बहुत खराब थी इसीलिए पढ़ाई छोडकर उसने ड्राईविंग का काम सीख लिया और ट्रक व आईसर कैन्टर की ड्राइवरी करने लगा जिससे वह अपना घर चलाता था। वह फिरोजाबाद से कांच का सामान लेकर उड़ीसा सप्लाई करता था परन्तु इससे उसे ज्यादा फायदा नहीं होता था। इसी बीच वह रवि वर्मा निवासी भौगाँव जनपद-मैनपुरी के सम्पर्क में आया जो उड़ीसा से गांजा तस्करी करने व करवाने का काम करता है। रवि वर्मा से उसकी मुलाकात उड़ीसा में ही हुई थी। रवि वर्मा ने वीरेन्द्र को बताया कि उड़ीसा से गांजे की तस्करी करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब व हरियाणा में सप्लाई करने में काफी फायदा होता है तो वह भी रवि वर्मा के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा तस्करी का काम करने लगा। गांजा तस्करी के लिए पैसे व गाड़ी रवि वर्मा उपलब्ध कराता था। उड़ीसा से गाँजे की तस्करी करके लाने पर उसे रवि वर्मा से प्रत्येक चक्कर के 500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलते हैं। रवि वर्मा के साथ मिलकर वीरेन्द्र उर्फ बब्लू उपरोक्त मादक पदार्थो की तस्करी के अपराध में संलिप्त हो गया और माँग के अनुसार गाँजे की सप्लाई करने लगा । कैंटर गाड़ी में उड़ीसा से गांजा लोड करके उसके ऊपर कबाड़, झाडू, सब्जियों की क्रेट आदि लादकर चलता है। माल कहां पर व किस दिन उतारना है यह पहले ही तय कर लिया जाता था, इसके बाद अपना फोन वहीं पर बन्द कर लेते हैं और किसी से भी कोई सम्पर्क नहीं करते हैं, जब तक तस्करी कर लाये हुए गाँजे को उसके तयशुदा जगह पर ना पहुँचा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button