गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को गाजियाबाद आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। भाजपा संगठन जहां सीएम योगी के कार्यक्रम में पूरे जिले से कार्यकर्ताओं, लाभार्थियों व आमजन को लाने की तैयारी में जुटा है वहीं पुलिस व प्रशासनिक अमला भी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सीएम के कार्यक्रम स्थल और परियोजनाओं के लोकार्पण, ऋण वितरण व छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाने को लेकर लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हालांकि अभी प्रशासन के पास नहीं आया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी सुबह 11 बजे घंटाघर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उधर, बारिश के पानी से गीले हुए घंटाघर रामलीला मैदान में मिट्ट डालने और वाटरप्रूफ टैंट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। जीटी रोड पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों के आवागमन को प्रतिबंध किया गया है।