गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान दिनांक 14 सितंबर एक अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया जायेगा। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैछिक और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। इस पखवाडे के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागिरकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाने एवं सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।
इस संबंध में महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान जो कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाये जाने के सम्बंध में क्रियान्वयन श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग अपनी क्रियान्वयन रिपोर्ट अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलोें) को पहले से ही चिन्हित किया जायेगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाड़े के शुभारम्भ के साथ-साथ जनपद स्तर से कार्यक्रम का विधिवत लांच कराया जायेगा।