शहर

मिनी ट्रैवलर बस में बैठकर टेली कालिंग कर जाल में फंसाने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार, बीस फोन, 16 सिम किए बरामद

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम पुलिस ने मिनी ट्रैवलर में बैठकर दिल्ली एनसीआर के लोगों को टेली कॉलिंग के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। तीनों शातिर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करके उन्हें रिडीम पॉइंट का झांसा देकर निवेश कराते थे। पुलिस को तीनों से मिनी ट्रैवलर बस, 20 फोन, 16 सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड धारकों के नाम और नंबर लिखे 31 पेज, 30 बैटरियां, चार चेकबुक और किराए अनुबंध की तीन कापियां बरामद की हैं। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सुशांत कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी नंद विहार द्वारका सेक्टर 16 दिल्ली मूल निवासी त्रिवेंद्रम केरल, सन्नी कश्यप पुत्र ओमवीर निवासी विकास कुंज फर्रुखनगर टीलामोड, अमन गोस्वामी पुत्र घनश्याम निवासी राज नगर कॉलोनी थाना लोनी बॉर्डर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुशांत ने पूछताछ में बताया कि उनके गिरोह में 7 लोग काम करते हैं जिसमें एक लड़की उन्हें क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा उपलब्ध कराती है। बाद में सभी आरोपी मिनी ट्रैवलर बस में बैठकर इंदिरापुरम समेत अलग-अलग जगह पर घूम कर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल करते हैं। जिसमें उन सभी को रिडीम पॉइंट से मुनाफा कमाने के बहाने निवेश कराकर ठगी कर लेते हैं। गिरोह का एक सदस्य उन सभी को मोबाइल और सिम उपलब्ध कराता था। एसीपी का कहना है कि गिरोह के सदस्य लोगों को संपर्क करके फर्जी वेबसाइट पर निवेश की सारी जानकारी अपने पास एकत्रित कर लेते थे। बाद में फर्जी साइट से पॉइंट को रिडीम कर उससे शॉपिंग कर लेते थे। इस दौरान जो पैसा बचता था उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। फिलहाल पुलिस इनके बाकी साथियों का पता कर रही है। एसीपी का कहना है कि तीनों आरोपियों से मिली चेक बुक की जांच कर ठगी की रकम का पता किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button