गाजियाबाद। इंदिरापुरम कॉलोनी को नगर निगम को हस्तांतरण को लेकर चली लंबी कागजी कार्रवाई के बाद आखिरकार जीडीए ने नगर निगम को हस्तांतरण कर ही दिया है। मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इंदिरापुरम हस्तांतरण की बैठक में इंदिरापुरम हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर आयुक्त तथा जीडीए वीसी द्वारा हस्तांतरण पत्र पर हस्ताक्षर कर अंतिम मोहर लगाई गई। 185 करोड़ रुपए इन्दिरापुरम को हस्तांतरित किया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 8500 वर्ग मीटर भूमि, इंदिरापुरम सीमा अंतर्गत विज्ञापन का अधिकार, इंदिरापुरम सीमा अंतर्गत आने वाले कम्यूनिटी सेंटरों से प्राप्त आय पर अधिकार, जोनल कार्यालय हेतु स्थान, इंदिरापुरम के समस्त अनुरक्षण शुल्क देय अब नगर निगम को देय होंगे।