गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा क्लब की नई कार्यकारिणी 2024 -25 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम लायंस आई हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुआ। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ए.के मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। लायंस इंटरनेशनल से आये मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजल्वाण द्वारा क्लब के अध्यक्ष के रूप में लायन संजीव गर्ग, सचिव लायन के.पी गुप्ता व कोषाध्यक्ष लायन आयुष गर्ग सहित पूरे बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई गई। लायन पंकज बिजल्वाण ने सभी पदाधिकारियों को उनके पद तथा दायितव का बोध कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर लायन राजीव मेहता रहे। खचाखच भरे सभागार में लायन राजीव मेहता ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल की स्थापना 1917 में हुई थी और आज यह विश्व का एक बहुत बड़ा संगठन है जो कि अपने सेवा कार्यों से विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान बनाता है तथा उन्होंने लायंस क्लब गाजियाबाद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी आर्थिक सहयोग उपलब्ध हो। इस अवसर पर क्लब द्वारा सदस्य निर्देशिका का विमोचन भी किया गया।
क्लब के अध्यक्ष लॉयन संजीव गर्ग ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों तथा लक्ष्यों को प्राप्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा वे सभी को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करेंगे। क्लब सचिव लायन के.पी गुप्ता द्वारा सदन के सम्मुख क्लब की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी क्लब द्वारा दो विद्यालयों में छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए तथा भविष्य की योजनाओं के विषय में बताया गया कि इसी वर्ष केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत लगभग 20,000 बच्चों की रक्त जांच कराने का लक्ष्य है तथा ग्राम गालंद में के.पी गुप्ता लायन आई हॉस्पिटल तथा लायन पब्लिक स्कूल का शुभारम्भ करने का लक्ष्य है। इस हेतु क्लब द्वारा पूर्व में लगभग 8 बीघा भूमि ले ली गयी है । साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को गालंद में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर लगाया जाता है तथा वहां से मरीजों को कविनगर स्थित लायंस आॅई हॉस्पिटल में लाकर उनका मुफ्त आॅपरेशन किया जाता है। हॉस्पिटल के प्रारंभ होने के पश्चात आॅपरेशन भी यहीं पर होने लगेंगे जिससे आसपास के कई जिलों को लाभ मिलेगा। ज्ञातव्य है कि क्लब द्वारा कविनगर में स्थित लायंस आई हॉस्पिटल गत 38 वर्षों से अनवरत समाज सेवा में लगा हुआ है। कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर लायन विनय मित्तल, लायन संजीव अग्रवाल, लायन मलकीत सिंह जस्सर, लायन सुनील निगम व लायन अरुण मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1, लायन विनय सिसोदिया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2, लायन आदित्य गुप्ता, रीजनल चेयरमैन लायन नवनीत गर्ग, जोन चेयरमैन डॉक्टर अनन्तवीर जैन सहित काफी संख्या में गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन लायन संदीप गर्ग व लियो रैनी गर्ग द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण समारोह समिति के अध्यक्ष लायन दीपक कांत गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महिला सदस्यों व बच्चों ने तम्बोला का लुफ्त उठाया व विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए।