गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित 36 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति संगीता शुक्ला द्वारा आईटीएस इंस्टीटियूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर की प्रतिभाशाली बीपीटी पाठ्यक्रम की छात्रा पल्लवी सिंघल को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
पल्लवी ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीपीटी परीक्षा, 2024 में सर्वाधिक 86.70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। पल्लवी मुरादनगर की रहने वाली हैं, उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने एवं कॉलेज का नाम रौशन किया है। इस पुरस्कार के लिए पल्लवी सिंघल ने आईटीएस द्वारा छात्रा को उत्कृष्ट बुनियादी ढ़ांचे, सभी उन्नत उपकरणों से युक्त प्रयोगशालाएं प्रदान करने के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आरपी चढ्डा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. एम थंगराज की सराहना की और धन्यवाद दिया। पल्लवी ने यह भी बताया कि आईटीएस ओपीडी में पोस्टिंग के दौरान मरीजों के इलाज द्वारा मिलने वाले प्रयोगात्मक ज्ञान एवं उच्च योग्य शिक्षकों के अटूट समर्थन और मार्गदर्शन से उसे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।
इस गौरवान्वित अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चढ्डा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. एम थंगराज एवं सभी अध्यापकों ने पल्लवी सिंघल को अपनी शुभकामनाएं दीं और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।