लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन रोजगार के अभियान को आगे बढ़ाते हुए, प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। यह लक्ष्य अत्यन्त निकट दिखाई दे रहा है। प्रदेश में विगत साढ़े 7 वर्षों में साढ़े 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। इन युवाओं ने अपनी ऊर्जा तथा प्रतिभा का लाभ प्रदेश को प्रदान किया है। प्रदेश विकास के पथ पर तेजी के साथ अग्रसर होता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है। साढ़े 7 वर्ष पूर्व प्रदेश, देश की सातवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था। आज यह नम्बर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है। नवचयनित 1,334 अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोरमैन आदि को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने 18 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। यह पद लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास, नमामि गंगे, कृषि, पंचायती राज आदि विभागों से सम्बन्धित हैं।
मुख्यमंत्री ने नव चयनित अभ्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया को समयबद्ध, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूर्ण कर प्रदेश की युवा ऊर्जा के प्रतीक प्रतिभाशाली युवाओं को प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों का हिस्सा बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने की थी, लेकिन समयाभाव के कारण यह सम्भव नहीं हो सका। आज जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं, उनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले अभ्यर्थी सम्मिलित हैं। यह नियुक्ति पत्र बिना किसी भेदभाव के तथा आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जितनी निष्ठा व ईमानदारी के साथ नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है यदि उतनी ही निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रत्येक कार्मिक कार्य करेगा, तो अगले तीन-चार वर्षो में प्रदेश, देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था होगा। जिसके परिणामस्वरूप हर हाथ को काम तथा हर चेहरे पर खुशहाली होगी। प्रत्येक बेटी सुरक्षित होगी, व्यापारी का सम्मान होगा, अन्नदाता प्रसन्न होगा तथा समाज में चहुंओर खुशहाली होगी। डबल इंजन सरकार इसी उद्देश्य के साथ बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है।