
गाजियाबाद। भाजपा का 2 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रथम चरण का सदस्यता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार सुबह स्थानीय सांसद अतुल गर्ग ने जीटी रोड स्थित बिंदल शोरूम पर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा ने सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर 8800002024 और बार कोड जारी कर दिया है। इस नंबर पर मिस कॉल करके कोई भी भाजपा का सदस्य बन सकता है। अतुल गर्ग ने बिंदल शोरूम के सभी सदस्यों को एक साथ नंबर डायल कर सदस्यता दिलाई। अतुल गर्ग ने सदस्यता दिलाते हुए बताया कि कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम सब दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में यहां सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यदि हम पहले से ही सदस्य हैं तो भी हम सभी को पुन: साधारण सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण करनी है। कोई व्यक्ति सदस्यता लेना चाहता है और हमारे कार्यकर्ता सम्पर्क नहीं हो तो भी वह घर बैठे अपने फोन से मिस काल कर सदस्यता ग्रहण कर सकता है। भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेता जगह-जगह पर कैम्प लगाकर भी सदस्यता दिलाने में सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व कवि राज कौशिक, आशुतोष बिंदल, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पार्षद नीरज गोयल, सीपी सिंह तालियान, तुषार बिंदल व अंकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।