लेटेस्टशहर

डंपिग ग्राउंड के विरोध में आन्दोलन पुन: प्रारम्भ करने के लिए हुई समीक्षा बैठक, 28 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में होगी त्रिपक्षीय वार्ता

गाजियाबाद। पाइप लाइन रोड पर डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आंदोलन स्थगित कर चुकी विकास संघर्ष समिति ने एक बार फिर से आंदोलन को शुरू करने के लिए श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा के प्रांगण में समिति के संचालक मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें डंपिग ग्राउंड से सम्बन्धित त्रिपक्षीय वार्ता में यदि सम्मान जनक एवं ठोस समाधान नहीं निकल पाया तो भविष्य की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में बताया गया कि 22 अगस्त को सांसद अतुल गर्ग एवं विधायक अजीत पाल त्यागी को सौंपे गये ज्ञापन के बाद हुई वार्ता पर चर्चा हुई। जिसमें उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा 28 अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में प्रतिभाग करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। 28 अगस्त को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गांव स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं समिति प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। जो उक्त आगामी त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे।
वार्ता विफल रहने पर आगामी रणनीति के अन्तर्गत आंदोलन को प्रारम्भ कर अनिश्चितकालीन धरना, क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, जेल भरो आन्दोलन, गाजियाबाद से योगी दरबार गोरखपुर तक 765 किमी की पदयात्रा सहित अन्य विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया। जिन पर वार्ता के बाद ही निर्णय कर अमल में लाया जाएगा। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा के महन्त मुकेशान्द गिरी एवं संचालन कृष्ण देव आर्य प्रधान ने किया एवं सुल्तानपुर नबीपुर से देवेन्द्र चौधरी, भिक्कनपुर से मिन्टू प्रधान , राहुल फौजी, मिलक चाकरपुर से चौधरी आकाश प्रधान, शाहपुर से बूटन त्यागी, भोवापुर से सुनील प्रधान, अटौर से चौधरी रणबीर प्रधान, नंगला मोहनपुर से ओमपाल चौधरी, शमशेर से रवि प्रधान, मथुरापुर से दक्ष नागर, पुष्पेन्द्र नागर, बहादुरपुर से आर्य राजेन्द्र त्यागी, मकरेड़ा से बृजपाल सिंह निमेष, भदौली से मास्टर प्रवीण त्यागी, मनौली से सतीश प्रधान, रेवड़ी-रेवड़ा से पंडित सीताराम शर्मा, राजकुमार पहलवान, हुसैनपुर से सुबोध त्यागी प्रधान, कृष्णपाल, चौधरी आजाद प्रमुख आदि ने विचार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक के बाद विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेख भईया व डंपिंग ग्राउंड हटाओ समिति के सचिव कृष्णदेव आर्य प्रधान ने सभी आभार व्यö किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button