प्रोग्रेसिव हायर सैकंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी



गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर-23 स्थित प्रोग्रेसिव हायर सैकंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
स्कूल के प्रबंधक जेपी त्यागी, प्रधानाचार्य शशि त्यागी, उपप्रबंधक एकांत भारद्वाज, उपाध्यक्ष वर्षा त्यागी ने राधा-कृष्ण की छवि में छात्र-छात्राओं झूला झुलाया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी टीम को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया। उपप्रधानाचार्य सुमन गुप्ता, समन्वयक असना मुमताज ने श्री कृष्ण के उपदेशों पर प्रकाश डाला और उनका अनुसरण के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।