गाजियाबाद। आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में 21 से 28 अगस्त 2024 तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 21 अगस्त को संस्थान, पाठ्यक्रम, शिक्षक गण, परीक्षा आदि के बारे में सामान्य ओरिएंटेशन नए बैच को दिया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के एक भाग के रूप में डॉ. शुभम गुप्ता का एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान 22 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया। डॉ. शुभम गुप्ता आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज बैच 2009-13 के छात्र हैं। उन्होंने हाल ही में पेरिस ओलंपिक, 2024 में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डॉ. शुभम उस टीम का हिस्सा थे जिसने अमन सहरावत का समर्थन किया था, उन्होंने कुश्ती, पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक जीता था।
वे अभी ओजीक्यू में वरिष्ठ खेल फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है, जो एक गैर-लाभकारी एनजीओ है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों का समर्थन करता है। डॉ. शुभम ने नए बैच के छात्रों को अपने बहुमूल्य अनुभव से और अपने कॉलेज से आज तक की यात्रा से अवगत कराया जिससे उन्हें अपने जीवन में बड़ी सफलता हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में अपने कालेज जीवन और सफल करियर में संस्थान की भूमिका और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर भी ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा कि आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में दिया गया ज्ञान उपयोगी है और छात्रों को कॉलेज परिसर के बाहर की दुनिया के लिए तैयार करता है। डॉ. एम थंगराज प्रिसिंपल, आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज ने भी आगामी बैच को गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए संबोधित किया और एक छात्र के जीवन में अनुशासन, निरंतरता और समय की पाबंदी की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज एक रैगिंग मुक्त संस्थान है और यह छात्रों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों को उनकी कालेज के जीवन की शुरूआत पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनका स्वागत किया।