गाजियाबाद। आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग द्वारा सीबीसीटी-एन इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट क्लीनिकल पर दो दिवसीय मॉड्यूल का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के एमडीएस पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के 40 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जिसका उद्देश्य दंत चिकित्सा में सीबीसीटी- ए 3डी इमेजिंग मोडेलिटी के क्षेत्र में एमडीएस छात्रों की क्लीनिकल क्षमताओं में सुधार करना था।
कार्यक्रम का पहला दिन मॉड्यूल तीन सत्रों के साथ शुरू हुआ, जिसका पूर्ण विवरण डॉ. अक्षय राठौर, एचओडी ओरल मेडिसिन विभाग द्वारा दिया गया। इसके प›ात ओरल मेडिसिन विभाग की अन्य फैकल्टी द्वारा सीबीसीटी से जुड़े विषयों पर एमडीएस छात्रों के लिये विभिन्न व्याख्यान प्रस्तुत किये गये, जिसमें सीबीसीटी सॉफ्टवेयर के उपयोग की मूल बातें तथा इसके प्रशिक्षण और विभिन्न नवीन तकनीकों पर जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन फैकल्टी द्वारा ओरल सर्जरी में सीबीसीटी की भूमिका के बारे में सभी छात्रों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही मैक्सिलोफेशियल ट्रोमा में तीसरे मोलर प्रभाव और सीबीसीटी के मूल्यांकन का पूर्ण विवरण दिया गया। इसके बाद फैकल्टी द्वारा एंडोडोंटिक मामलों में 3डी के उपयोग के बारे मे भी सभी छात्रों को अवगत कराया गया। जिसके माध्यम से छात्र पेरियापिकल पैथोलॉजी, सामान्य और एटिपिकल रूट कैनाल एनाटॉमी का आकलन कर सकते है। इसके साथ ही एमडीएस के छात्रों को कैनाइन के आकलन, पेरियोडोंटल हड्डी के दोषों का मूल्यांकन, एंडो-पेरियो घावों की इमेजिंग और ऐसे मामलों के साथ कैसे काम कर सकते है के बारे में अवगत कराया गया। अंत में सभी छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सीबीसीटी के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।