लेटेस्टशहरशिक्षा

धूमधाम से मनाया गया सत्यम कॉलेज आफ एजुकेशन का वार्षिकोत्सव, प्रतिभागियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

नोएडा। सत्यम कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा वार्षिकोत्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच महोत्सव को भव्यता भी प्रदान की गई। कलर्स आफ लाइफ नव्या फेस्ट 2024, वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव उत्साह के साथ शुरू हुआ, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह उत्सव कलात्मक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक विविधता को समर्पित रहा। कायर्क्रम की थीम मानवीय अनुभवों की जीवंतता, विविधता और समृद्धि का प्रतीक रही।
इस कार्यक्रम के अतिथियों में प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और शिक्षाविद मौजूद रहे, जिनमें मनीषी मिश्रा, अजेंद्र सिरोही, साहिल चौधरी, अंजलि चौधरी, राहुल खन्ना, साक्षी शर्मा, क्रिस्टीना वेसेनडौफ, सुभाष चंद्र, मौसमी बनर्जी, डॉक्टर नाहर सिंह, अदिति बासु, संजय द्राबू थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया तदोपरांत सरस्वती वंदना और एसएनडीटी गीत से तथा सत्यम कॉलेज आॅफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. बिनीता अग्रवाल के स्वागत भाषण द्वारा हुआ। इस अवसर पर सत्यम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन स्नेह सिंह ने इस फेस्ट के सफल आयोजन पर सत्यम कॉलेज आफ एजुकेशन के संचालकों और छात्राओं को बधाई दी और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जो नारी सशक्तिकरण की ओर मार्ग प्रशस्त करती है। पूरे उत्सव के दौरान, जीवन के असंख्य रंगों को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक प्रदर्शनों का बहुरूपदर्शक केंद्र स्तर पर रहा। शास्त्रीय से लेकर समकालीन नृत्य विधाएं, विभिन्न शैलियों की संगीतमय प्रस्तुतियां और विविध कथाओं को दशार्ने वाले नाटकीय प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फेस्ट में फ्यूजन डांस, लोक नृत्य, एकल गायन (गैर शास्त्रीय हिंदी), नुक्कड़ नाटक, समकालीन नृत्य, बीट और बैंड, मल्हार गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों को कला, संगीत, नृत्य, रंगमंच और मीडिया जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आंका गया और सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीया आने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। एमएमएच कॉलेज ने इंस्टीट्यूट आफ द डे की ट्रॉफी जीती। सत्यम कॉलेज आफ एजुकेशन की हेड इंडस्ट्री एंड आईक्यूऐसी कोर्डिनेटर मिस प्रीति गोयल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button