गाजियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 14 खिलाड़ियों ने 28 जनवरी 2024 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम के दा ग्रैंड पैलेस में आयोजित जिला वाङोकाई कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और 19 गोल्ड और 6 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल जीतकर अपने स्कूल नाम रोशन किया। यह प्रतियोगित वाङोकाई कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न आयु व भार वर्ग के 150 खिलाड़ियों और आफिशियल्स ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दमदार और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देविक गोयल ने काता और कुमिते दोनों इवेंटस में डबल गोल्ड मेडल जीता। प्रबंश सिंह, कर्ण सिंह रावत, रिद्धिमा यादव, अशित झा और कृष्णा चौहान ने काता और कुमिते दोनों ईवेंटस में गोल्ड मेडल जीता। यथार्थ खन्ना, रुद्रांश जुगरान और अनुज्ञा शर्मा ने काता इवेंट में सिल्वर मेडल जीता तथा वैष्णवी रावत ने ब्रोंज मेडल जीता।
वही कुमिते इवेंट में रिषा बिष्ट, अभयम बिष्ट, वैष्णवी रावत, रुद्रांश जुगरान और अनुज्ञा शर्मा शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता तथा वेदांगी दुबे, काशवी शर्मा और यथार्थ खन्ना ने सिल्वर मेडल जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विनय चौधरी (नेशनल को इंचार्ज भाजपा ओबीसी मोर्चा) द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल को सर्वश्रेष्ठ टीम का किताब देते हुए पुष्पेद्र सिंह रावत को मुख्य अतिथि एवं आयोजक समिति तथा वरिष्ठ कोच उदयवीर सिंह की ओर से बेस्ट टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा रावत, नैना रावत, लक्ष्मी वर्मा प्रशांत कुमार, आशीष त्यागी, अजय कुमार और अन्य पदाधिकारी लोग मौजूद थे।