लेटेस्टशहर

प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक लोनी में धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतन्त्र दिवस

गाजियाबाद। लोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बच्चों, अध्यापकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के स्वागत के पश्चात एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकली गयी। उसके बाद सभासद सोनू बघेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग की अध्यक्षता में गणतन्त्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने देश प्रेम सम्बन्धी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत, नाटक, एक्टिंग आदि प्रस्तुत किये। कुमारी अनामिका ने इंग्लिश स्पीच और हिमांशु ने हिंदी स्पीच कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर देश प्रेम के नारे लगाये और जन जागरण को तिरंगा कार्यक्रम के समबन्ध में जागरूक किया।
सभी ने सामूहिक रूप से पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने गणतन्त्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री की ओर से दिए गए लिखित आदेश को पढ़कर सुनाया। साथ ही देश की आजादी में बलिदान देने वाले शूरवीरों, सिपाहियों के सम्बन्ध में उनके बलिदान को याद करते हुए विचार रखे। प्रदेश सरकार की मिशन प्रेरणा, निपुण भारत आदि शैक्षिक योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा किया। साथ ही डीबीटी के मध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि पर चर्चा की। सोनिया ने गणतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में अपने विचार साझा किये आजादी का महत्व भी बताया और अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने पर जोर दिया। इस अवसर पर गुलशन बेगम, शशि बंसल, दीपिका शर्मा, सीमा तोमर आदि ने विचार व्यक्त किये। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मावी, मदनलाल पत्रकार, सन्दीप, पूनम, बबीता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना की। सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। अन्त में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button