गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस इंस्टीटयूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज के छात्रों के लिए रोजगार योग्यता कौशल विकास सत्र 23 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। परामर्श सत्र डॉ. अनिल शर्मा द्वारा स्वास्थ्य देखभाल में रोजगार कौशल का निर्माण विषय पर लिया गया।
डॉ. अनिल शर्मा अत्यंत प्रतिभाशाली फिजियोथेरेपिस्ट हैं उन्होंने फिजियोथेरेपी में 28 वर्षों के अनुभव के साथ विभिन्न क्षेत्रों के रोगियों का इलाज किया है जैसे कि आथोर्पेडिक, न्यूरोलॉजिक, बाल चिकित्सा, वृद्धावस्था स्त्री रोग, हृदय रोग इत्यादि। छात्रों को बड़े उत्साह से उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट जॉब के साथ साथ कैसे अलग से अपने रोजगार एवं कमाई में उन्नति कर सकते हैं। उन्होंने अपनी व्यवसायिक जीवन को साझा करते हुए इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि कैसे वह आजीविका के शुरूआती चरणों से अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे। उन्होंने छात्रों को विभिन्न अन्य क्षेत्रों में खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया जहां फिजियोथेरेपी रोगी देखभाल के अलावा समाज को लाभ पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाती है।
डॉ. अनिल शर्मा को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय आर वेंक्टरमन एवं उनकी बेटी लक्ष्मी वेंक्टरमन का इलाज करने का भी सम्मान प्राप्त है।
फिलहाल, डॉ. अनिल डाउन सिंड्रोम फेडरेशन से जुड़ हुए है। छात्रों को यह सत्र बहुत ज्ञानवर्धक लगा और सभी छात्रों ने अपने व्यावसायिक जीवन में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए उद्यमशीलता कौशल विकसित करने के लिए एक शानदार मंच देने के लिए आईटीएस द – एजूकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।