लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस मोहननगर में एमबीए प्रतिभागियों के लिए मेरिट एंड परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में एमबीए 2022 -24 व 2023-25 सत्र के प्रतिभागियों के लिए मेरिट एंड परफोर्मेंस इम्प्रूवमेंट अवार्ड सेरिमनी का आयोजन किया गया। समारोह की शुरूआत आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर) सुरिंदर सूद, इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक प्रो. (डॉ.) वी.एन. बाजपई, एवं एमबीए चेयरपर्सन डॉ. उमा गुलाटी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
डॉ. प्रो. (डॉ.) वी एन बाजपेई ने अतिथियों, प्रतिभगियों व छात्रों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा द्वारा प्रारम्भ किए गये मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड की बहुत ही सराहना की, साथ ही इससे होने बाले दूरगामी परिणाम एवं अनुकूल और उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण की सम्भावना व्यक्त की। डा.उमा गुलाटी ने अवार्ड सेरेमनी के मुख्य उद्देश्यों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पीआर) सुरिंदर सूद ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा छात्रों को निरंतर गति से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।
आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर पी चढ्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। वाइस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा ने उचित मानवीय गुण विकसित कर एक संतुष्ट और सफल व्यक्ति बनने हेतु प्रोत्साहित किया। मेरिट एंड इम्प्रूवमेंट अवार्ड चार केटेगरी में प्रदान किए गया। प्रथम केटेगरी में तीन सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों, द्वितीय केटेगरी में एमबीए प्रथम सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दस छात्रों, तृतीय कैटेगरी में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दस छात्रों और चतुर्थ केटेगरी में टॉप टेन इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड उन छात्रों को दिया गया जिन्होंने एमबीए प्रथम सेमेस्टर की अपेक्षा द्वितीय सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन किया। कुल तैंतीस (33 ) छात्रों को यह अवार्ड प्रदान किया गया। प्रथम केटेगरी में एमबीए प्रथम वर्ष में सर्वोच्च स्थान पाने वाले तीन छात्रों को नगद पुरस्कार दिया गया, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button