गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरों से बैटरी, आरआर यू यूनिट व अन्य उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने10 अभियुक्तों की गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार चोरों व चोरी का माल खरीदने-बेचने वाले कबाड़ियों से जियो व एअरटेल कम्पनी के रेडियो रिसिवर यूनिट, मोबाइल टावर की बैटरियां व अन्य उपकरण तथा चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण व घटना करने में प्रयुक्त वैगन आर कार आदि भी बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के बाद कई तथ्य उजागर हुए। अभियुक्त कन्हैया व इजराइल ने बताया कि गिरोह में उनके अलावा शाहरूख,रवि,करण,कोमल,कपिल,वसीम,आसिफ व शहबाज हैं । कन्हैया, रवि, करण, कोमल व कपिल मोबाइल टावर कम्पनियों में टैक्नीशियन का काम करते हैं जो पहले जाकर टावर चिन्हित कर लेते हंै फिर इजराइल को बताते हंै। उसके बाद वे सब लोग टावर पर जाकर मौका मिलते ही उसमे से बैटरी, रेडियो रिसिवर यूनिट, एम्पलीफायर व अन्य कीमती उपकरण निकाल लेते थे। घटना स्थल पर जाने के लिए आसिफ उन्हें अपनी वैगनार कार देता था। उस कार में वे लोग चोरी किया गया सामान लाकर आसिफ, वसीम व शहबाज कबाड़ियों को दे देते थे। जिन्हे ये लोग मुस्तफाबाद दिल्ली के कबाड़ी जियाजु व जीशान को, वसीम के भाई मोहसिन के माध्यम से बेच देते थे और जो भी पैसा मिलता उसे वे लोग आपस में बांट लेते थे। इस चोरी के माल को बेचने से हुई आमदनी से वे अपने शौक व खर्चे पूरे करते थे। इस काम में इजराइल, कन्हैया, शहबाज पहले भी जेल जा चुके हैं। पकड़े गए अभियुक्त कन्हैया पुत्र बनवारी निवासी ग्राम राजागढ़ी थाना सुरीर जनपद मथुरा, रवि पुत्र महीपाल निवासी ग्राम रनहेरा तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, कपिल पुत्र स्व: कृपाल सिंह निवासी ग्राम रनहेरा तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, करण पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम रनहेरा तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, कोमल पुत्र राम किशन निवासी ग्राम रनहेरा तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, वसीम पुत्र मौहम्मद उमर निवासी गली नंबर 9 मलिकनगर मुरादनगर, गाजियाबाद, आसिफ पुत्र नूरइलाही निवासी आयशा मस्जिद के पास मलिक नगर मुरादनगर, शहबाज पुत्र जहीर मलिक निवासी गली नंबर-2 मकान नंबर-1865 आदर्शनगर कालोनी मुरादनगर गाजियाबाद, इजराइल पुत्र मीनू निवासी गली नंबर 6 आदर्श नगर कालोनी गली नंबर-6 मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी भूड़ मौहल्ला ईदगाह रोड गली नंबर-8 मुरादनगर गाजियाबाद हैं। इन सभी से 5 रेडियो रिसिवर यूनिट (01 जियो व 04 एअरटेल के), 8 मोबाइल टावर की बैटरी, 6 मोबाइल टावर बैटरी के लोहे के कवर, 6 मोबाइल टावर बैटरी के सेल कवर, चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व घटना में प्रयुक्त वैगनार कार बरामद हुए हुए हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक अभियुक्त इजराइल पर गाजियाबद में 10 अभियोग मोबाइल टावर से चोरी के पंजीकृत है
अभियुक्त कन्हैया पर गाजियाबाद में 10 व मथुरा में एक अभियोग मोबाइल टावर से चोरी का पंजीकृत है। अभियुक्त रवि, करण, कपिल, कोमल, शाहरुख पर गाजियाबद में 10 अभियोग मोबाइल टावर से चोरी के पंजीकृत हैं। अभियुक्त वसीम पर 5, आसिफ पर 6 अभियोग मोबाइल टावर से चोरी के पंजीकृत हैं। अभियुक्त शहबाज पर गाजियाबद में 10 व मथुरा में 1 अभियोग पंजीकृत है।