गाजियाबाद। कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे 75 आरआर बैच के 155 आईपीएस अधिकारियों का दल सुबह 10 बजे एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण के लिए आमद हुआ। भारत भूषण वैद, डीआईजी, एनडीआरएफ एवं नीरज कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ ने इस दल का स्वागत किया। भारत भूषण वैद, डीआईजी, एनडीआरएफ द्वारा एनडीआरएफ की कार्यप्रणाली, डिजास्टर मेनेजमेंट, इंसिडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम तथा आपदाओं के दौरान पुलिस का रोल एवं सिविल अथोरिटी के साथ समन्वय पर प्रजेंटेशन दिया गया। इसके पश्चात सीबीआरएन आपदा, बाढ़ एवं भूकंप के दौरान इस्तेमाल होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन भी दिखाया गया। कुणाल तिवारी, उप सेनानी, ने हेजमेट व्हीकल के बारे में जानकारी भी दी। दीपक तलवार, उप सेनानी ने एनडीआरएफ की विषेशज्ञ टीम द्वारा भूकंप आने पर ध्वस्त संरचनाओं तथा उंची इमारतो में फंसे लोगो को बचाने के तरीको पर आधारित प्रर्दशन दिखाया गया, एनडीआरएफ के डॉग द्वारा किये गये खोज प्रदर्शन एवं जवानों के रोप रेस्क्यू को देखकर आईपीएस अधिकारियों ने खूब तालियां बजाई। इसके साथ ही सीबीआरएन डमोस्ट्रेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें केमिकल एवं जहरीली गैस का रिसाव होने पर किये जाने वाले राहत कार्य बारे में जानकारी दी गई । इस दल के साथ आए आईपीएस अधिकारियो ने एनडीआरएफ द्वारा दिये गये प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई । बटालियन द्वितीय कमान नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने में या आपदाओं के दौरान पुलिस का रोल महत्वपूर्ण होता है, ऐसे हालात में किस तरह से इन परिस्थितियों में विभिन्न विभागों के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर आपदा राहत के कार्यो के बारे में भी जानकारी दी गई।