गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस में दो दिवसीय दिवाली मेला दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर अपनी विशेष रुचि तथा कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अनिल अग्रवाल, सांसद (राज्य सभा), वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, एमडी वैशाली अग्रवाल, डीपीएस डायरेक्टर जनरल डॉ. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एनके शर्मा, निदेशक डॉ. निर्दोष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विभिन्न विभागों के छात्र- छात्राओं ने उत्सव स्थल को बड़ी ही तन्मयता से सजाया एवं विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करके अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जैसे रंगोली , कंडील मेकिंग, झालर मेकिंग, फूड विद आउट फायर, क्लास रूम डेकोरेशन, फेस पेंटिंग, टी शर्ट पेंटिंग, बेस्ट आउट आॅफ वैस्ट , टैटू मेकिंग, नैल आर्ट, मेहंदी प्रतियोगिता, आर्टिफिशल बुके, दीया डेकोरेशन, फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल, लोक नृत्य, गायन प्रतियोगता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर कई प्रकार के खाद्य स्टॉल एवं खेल के स्टालों का आयोजन कर व्यावसायिक निर्णय से संबंधित ज्ञान अर्जन किया साथ ही जमकर स्टालों पर उपलब्ध लजीज व्यंजनों का लुफ्त लेने के साथ गेम में अपना हाथ आजमा कर आनंद का अनुभव किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान स्वेता, द्वितीय स्थान शैली सिंह एवं तृतीय स्थान नितिका शर्मा ने हासिल किया। बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट में प्रथम स्थान नूपुर, द्वितीय स्थान निकिता, तृतीया स्थान स्वेता का रहा। रंगोली में प्रथम स्थान स्वाति गुप्ता, प्राची गुप्ता द्वितीय स्थान, ज्योत्सन, माहि, शैली तृतीया स्थान सोनी त्यागी संयुक्त रूप में प्राप्त किया। क्लास रूम डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर बीसीए द्वितीय वर्ष सेक्शन -बी द्वितीय स्थान बी. सी. ए. द्वितीय वर्ष के सेक्शन -ए तृतीय स्थान बी. कॉम.तृतीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने संयुक्त रूप में प्राप्त किया। फेस पेंटिंग मे प्रथम स्थान गरिमा, द्वितीय स्थान तनु तिवारी, एवं तृतीय स्थान आरती ने प्राप्त किया। दीया डेकोरेशन में प्रथम स्थान प्रेरणा गर्ग, द्वितीय स्थान उर्वशी पाल एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। आर्टिफीसियल बुके में प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय स्थान शैली सिंह एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। बैंगल डेकोरेशन में प्रथम स्थान कनिका, द्वितीय स्थान साक्षी एवं तृतीय स्थान सिमरन ने प्राप्त किया। मेहंदी कमेटिशन में प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान माहि एवं तृतीय स्थान आँचल और दिशा ने प्राप्त किया। टैटू मेकिंग में प्रथम स्थान सोनू पांडेय, द्वितीय स्थान अकरम सैफई, एवं तृतीय स्थान लोकेन्द्र बंसल ने प्राप्त किया। नेल आर्ट्स में प्रथम स्थान आशी, द्वितीय स्थान स्वीटी एवं तृतीय स्थान आरती ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल के द्वारा सभी सफल छात्रों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया। साथ ही विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। आयोजित कार्यक्रम डॉ. अनिल त्यागी, राजकुमार तेवतिया, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंद कंसल, डॉ. उमेश कुमार सिंह, सी. एन. सिन्हा, सचिन कौशिक, आर. पी. पांडेय तथा अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अलका बंसल ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण, शबनम जैदी, रजना शर्मा ,फैसल खान, पूजा चौधरी, अंजलि गुप्ता, भावना चौधरी, कीर्ति, हेमलता, प्रियंका त्यागी, सुरभि त्यागी, एकता झा, सोनिका शर्मा, कामिनी शर्मा, आकांशा त्यागी, प्रीती , कुमारी पूजा, रवि श्रीवास्तव, दीपक कुमार, सोनू कुमार, शोभित खत्री, राहुल, रवि कुमार, विकास कुमार, वासुदेव शर्मा आदि का सहयोग रहा।