गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आफ दिल्ली इस्ट एंड और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन ने आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग से स्कूली बच्चों को फिल्म जवान दिखाई। फिल्म देखने को लेकर बच्चों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन की पहल पर साहिबाबाद गांव स्थित विजय लक्ष्मी विद्यालय के कुछ 110 बच्चों को शाहरुख खान की फिल्म जवान दिखाई गई। लिंक रोड स्थित गैलेक्सी मूवी थिएटर में गुरुवार को आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में बच्चों ने फिल्म का आनंद लिया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को देखते ही बच्चे खुशी से उछल गए। तानिया ने कहा कि फिल्म बेहद अच्छी थी। शाहरुख खान की एक्टिंग का जवाब नहीं। फिल्म इमोशन, एक्शन से भरपूर है। छात्र अजय तितौरिया ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म देखने को लालायित थे, जिसे रहम फाउंडेशन ने पूरा कर दिया। फिल्म में शाहरुख खान की भूमिका जानदार लगी। काफी लंबे समय के बाद बढ़िया फिल्म देखने को मिली। एक और छात्र हिमांशु तितौरिया ने बताया कि फिल्म की कहानी आम लोगों से जुड़ी हुई है। एक जवान जिसकी जिंदगी खराब सरकारी सिस्टम की वजह से खराब हो जाती है और फिर किस तरह से उसका बेटा इस सिस्टम का ही इस्तेमाल करके सिस्टम ठीक करता है। कहानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है, गरीबों के हक की बात है। ये फिल्म शानदार है। आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लबों की ओर से अंडर प्रीवीलेज्ड बच्चों को फिल्म दिखाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि पैसे के अभाव में वे मनोरंजन नहीं कर सकते हैं। रोटरी का उद्देश्य भी यही है कि समाज के सभी वर्गों की सेवा की जाए। फिल्म देखकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर आरएचएएम के सचिव रो. दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट के अध्यक्ष यतिंदर कालरा और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन आदि उपस्थित रहे।