लोनी। न्याय पंचायत लोनी देहात सैकंड एवं थर्ड की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में न्यू आदर्श बीईएड कॉलेज, टीला शहबाजपुर, लोनी में किया गया। जिसमें न्याय पंचायत के आवंटित विद्यालयों से शिक्षकों ने बड़ी संख्या में टीचर्स डायरी, कक्षा शिक्षण योजना तथा उपयोगी टीएलएम के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल अब्दुल कादिर ने किया। सभी के स्वागत के बाद ममता श्रीवास्तव ने प्रेरणा गीत से बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा दिये गए एजेंडे के अनुसार सभी बिंदुओं को एक एक कर चर्चा एवं विचार-विमर्श का केंद्र बिंदु बनाया गया। जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय बैठक के दिशा-निर्देशों को सभी के समक्ष साझा किया गया। ‘निपुण’ लक्ष्यों एवं एफएलएन पर सामूहिक चर्चा की गयी। अब्दुल कादिर ने बच्चों और समाज के लिए शिक्षक की भूमिका पर अपने विचार रखे। बैठक के उद्देश्यों और आवश्यकता से परिचित कराते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि हमें निपुण एप के माध्यम से आकलन करना चाहिए ताकि सभी विद्यार्थी उसके माध्यम से दिसंबर माह तक समय रहते निपुण हो सकें। रश्मि सिंह, शूची शुक्ला, सर्वेश दिवाकर, अलका गंगवार, सोनिया, लक्ष्मी आदि ने कक्षा टीएलएम का प्रभावी और सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने, बच्चों की सक्रिय सहभागिता और विद्यालय वतावरण को सुंदर व प्रभावी बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। सुभाष शर्मा ने अपने पूर्व टीचर्स के शैक्षिक योगदान को सभी के समक्ष साझा किया। दीपक कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी, लोनी) ने बड़े ही सटीक, प्रभावी और मैत्रीपूर्ण माहौल में सभी की जिज्ञासाओं का सकारात्मक रूप से समस्या समाधान किया। प्रतिभागियों ने नवीन प्रयासों की सराहना की तथा अनुभव शेयर किए। अंत में शिक्षक संकुल अब्दुल कादिर ने सभी का धन्यवाद किया, स्थानीय टीचर्स नीरज रानी, ऋचा, मिथलेश, प्रधानाध्यापिका अलका गंगवार के महत्वपूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कॉलेज के संस्थापक अनिल कुमार शर्मा का विशेषत: धन्यवाद किया गया।