गाजियाबाद। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा वार्षिक संकीर्तन उत्सव 24 सितंबर का होगा। कार्यक्रम के बारे में विस्तÞृत जानकारी देने के लिए आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष जगदीश साधना ने बताया कि गोलोकवासी संकीर्तन सम्राट मुरलीधर मल्होत्रा (बाउजी) द्वारा 50 वर्ष पूर्व लगाया गया श्री राधा नाम संकीर्तन वृक्ष भारतवर्ष में एक वटवृक्ष के रूप में हैं। अब 26 संकीर्तन शाखाएं समाज में श्री राधा नाम संकीर्तन के साथ शिक्षा, चिकित्सा जैसे अनेक धार्मिक व सामाजिक सहायता कार्यों मैं लगी हुई हैं। प्रत्येक वर्ष समस्त शाखाएं किसी न किसी अवसर पर अपने नगरों में वार्षिक उत्सवों का आयोजन करती चली आ रही हैं। 24 सितम्बर रविवार को अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मण्डल गाजियाबाद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति श्री राधा शष्ठि संकीर्तन वार्षिक महोत्सव का आयोजन श्री नाथजी होटल एण्ड बैंकेट, पांडव नगर, डायमंड पुल के पास किया जाएगा। इसमें मण्डल की समस्त शाखाओं से परमपूज्य गोलोक वासी मुरलीधर मल्होत्रा (बाउजी) द्वारा संकीर्तन कृपा प्राप्त श्री राधा नाम संकीर्तन रत्न माला के मधुर कंठी मनके उपस्थित रहकर संत वाणियों का संकीर्तन शैली में गुणगान करेंगे। संकीर्तन का आनन्द लेने के लिए के नगर की गणमान्य विभूतियां भी आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि संकीर्तन में लुधियाना, अंबाला समेत कई महानगरों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यह संकीर्तन उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो सनातन धर्म के बारे में गलत व्याख्या करते हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में
संकीर्तन मंडल के संरक्षक महेश आहूजा, वीरेंद्र सारस्वत, विमल भाटली (महामंत्री), अजय साधना (कोषाध्यक्ष), सोहन लाल तनेजा (सहकोषाध्यक्ष), विजेय अरोरा (मंत्री), श्री हरिमोहन गोयल (उपाध्यक्ष), अशोक डन आदि मौजूद रहे।