गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पेरियोडोंटोलॉजी विभाग द्वारा दूसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बीडीएस इंटर्नस एवं एमडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को फेशियल एस्थेटिक्स के महत्व को समझाने हेतु प्रख्यात वक्ता डॉ. अनुया मानेरकर द्वारा एक गेस्ट लेक्चर प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने सीओजी थ्रेड्स का उपयोग करके फेस लिफ्ट किया। इस लेक्चर में लगभग 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह कोर्स सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सीएफएटी) और नोवगोरोड विश्वविद्यालय, रूस के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कोर्स में 6 मॉड्यूल होंगे जो प्रत्येक 2 दिन के होंगे। इस पाठ्यक्रम के सलाहकार डॉ. शौर्य शर्मा तथा डॉ. अरुण श्रीनिवासन एवं उनकी टीम शामिल होगी। जिसमें सभी प्रतिभागियों को कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुदंरता को ज्यादा बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया जायेगा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को भविष्य में अभ्यास में डर्मल फिलर्स, थ्रेड लिफ्ट्स, लेजर हेयर रिडक्शन, बोटॉक्स, केमिकल पील्स और अन्य फेशियल एस्थेटिक्स उपचारों को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिये तैयार करना होगा। यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच दंत सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा मरीजों में चेहरे और दंत सौन्दर्य में वृद्धि-दंत चिकित्सा की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।