- निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
- बीएलओ द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में ना होने पाए कोई त्रुटि, अधिकारी करें पुनिरीक्षण
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सरकारी मशीनरी जुट गई है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 एवं आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक हेतु एजेण्डा बिन्दुओं पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 सितंबर 2023 को महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मतदाताओं के दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2023 और उनके निस्तारण की 12 सितम्बर 2023 व ई—रोल अपडेटिंग की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर 2023 है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण—2024 से पूर्व विधानसभा वार समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ की नियुक्तियां एवं बीएलओ सहित सुपरवाईजरों के मानदेय के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बीएलओ द्वारा जारी कई रिपोर्ट में मतदाताओं के फार्म—6,7,8 के ना होने पर कहा कि उक्त बीएलओ द्वारा क्षेत्रों का सही से सर्वे नहीं किया गया है। उन्होंने आदेश दिये कि सम्बंधित उच्च अधिकारी क्षेत्रों में जाकर बीएलओ द्वारा जारी रिपोर्ट का पुनिरीक्षण करेंं। सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने—अपने विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की नियुक्तियां पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के मानदेय की जानकारी ली, जिसमें पाया गया कि लोनी और मुरादनगर विधानसभा द्वारा शत—प्रतिशत मानदेय का भुगतान किया गया है और साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर और आंशिक विधानसभा धौलाना में पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य करने वालों का मानदेय रूकना नहीं चाहिए। सभी बीएलओ को ?प्रशिक्षित कर उनके कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किया जाये। ध्यान रहें कि किसी भी बीएलओ द्वारा गलत रिपोर्ट प्रे?षित ना होने पाये, यदि अधिकारियों को रिपोर्ट में त्रुटियां नजर आती हैं तो क्षेत्र का पुनिरीक्षण ?किया जाये। सभी अधिकारी फस्ट टाइम वोटरों पर विशेष ध्यान दें एवं जिस परिवार में 80 वर्ष से अधिक और विकलांग मतदाता है तो उन्हें रजिस्ट्र में विशेष अंकित किया जाये। इस बार कोई भी मतदाता मतदान पर्ची बूथ से निराश होकर, बिना वोट दिये घर नहीं जाना चाहिए। बैठक में एडीएम एफआर विवेक कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम मोदीनगर, एसडीएम लोनी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।