गाजियाबाद। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद के शहर विधायक एवं यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग पिछले तीन दिनों से मरयालगुडा विधानसभा 88 क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। अपने इन दौरों के दौरान अतुल गर्ग जहां एक ओर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से निरंतर बैठकें कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं। हिन्ट मीडिया को दी जानकारी के मुताबिक श्री गर्ग अब तक कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर चुके हैं और क्षेत्र के कई गांवों में जाकर दलित परिवारों से संपर्क साध चुके हैं। बताया जाता है कि अतुल गर्ग ने अब तक के अपने तीन दिन के प्रवास में उस क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की है। इनमें से कुछ मंदिरों में जाने के लिए उन्हें कई किलोमीटर जंगलों के रास्तों से भी निकलना पड़ा है। इस दौरान वहां के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ रहे हैं। श्री गर्ग अपने इस विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत अभी चार दिन और इसी विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे और वहां निरंतर जनसंपर्क करने के अलावा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और क्षेत्र में कई और मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे। श्री गर्ग ने हिन्ट मीडिया को मोबाइल पर बताया कि तेलंगाना में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है और उन्हें वहां कार्यकर्ताओं और जनता में उनकी पार्टी के प्रति जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दें कि तेलंगाना भी जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए पार्टी हाईकमान ने अपने कई विधायकों को विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदार सौंपी है।