गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित दो दिवसीय सजग युवा मंच 4.0 (एमयूएन) के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद मनोज तिवारी ने छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रÞेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय सजग युवा मंच 4.0 (एमयूएन) का आयोजन राजधानी युवा संसद के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि ने वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस समारोह में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित प्रोफेसर पवन सिन्हा (दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षाविद् और आध्यात्मिक गुरू) तथा पवन अग्रवाल ( सीईओ, प्रभात प्रकाशन ग्रुप) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माला कपूर, डा. मंगला वैद (उपप्रधानाचार्या), प्रणव जैन (स्कूल मैनेजर) उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र/छात्राओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया । सजग युवा मंच 4.0 (एमयूएन) की 8 समितियों ने कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक विषयों पर वाद-विवाद किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. पवन सिन्हा द्वारा छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए ध्यान, स्वास्थ्य एवं अपनी सर्जनात्मक गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करने हेतु प्रेरित किया। जिससे वह भविष्य में देश की प्रगति अपना योगदान देने में सक्षम बने। अनिल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुस्तको के महत्व समझाया की ज्ञान आवश्यक है और ज्ञान पुस्तकों में ही मिलेगा यह समझते हुए विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया। पियूष गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता पाने हेतु अथक प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। अन्त विभिन्न समितियों के छात्र/छात्राओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर विजयी छात्र/ छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।