आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन तथा ट्रूनैट टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 8 दिनों में 65 हजार कोविड एक्टिव केस कम हुए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार एक्टिव केस थे, जो आज सभी के सम्मिलित प्रयासों के मद्देनजर घटकर 2 लाख 45 हजार तक आ चुके हैं। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के सामूहिक प्रयासों की बदौलत संक्रमण की दर को कम करने में सफलता मिल रही है।मुरादाबाद के भ्रमण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात कर्मियों से वार्ता कर कार्यों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। इसके बाद उन्होंने एक उच्चस्तरीय बैठक की। गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए संचालित प्रदेशव्यापी विशेष जांच अभियान की प्रगति को मौके पर परखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने मनोहरपुर गांव का भ्रमण किया। मंडलीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए। आॅक्सीजन की आपूर्ति की व्यवहारिक व्यवस्था बनायी जाए। निगरानी समितियों को प्रवासी कामगारों की स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाए। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाए। सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निजी एम्बुलेन्स चालक अथवा प्राइवेट अस्पताल द्वारा लोगों का शोषण न होने पाए। कोरोना महामारी की द्वितीय लहर व किसी अन्य सम्भावित चुनौती का मुकाबला करने के लिए केन्द्र, प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधि एवं हमारी प्रशासनिक मशीनरी, हेल्थ वर्कर्स सहित अन्य कोरोना वॉरियर्स मजबूती से अपने कार्यों को सम्पादित कर रहे हैं। कोरोना की प्रथम लहर की तुलना में द्वितीय लहर में संक्रमण दर 30 से 50 गुना अधिक है। अत: हमें कोरोना से संक्रमित लोगों की तत्काल पहचान करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करनी होगी। इसी क्रम में प्रदेश में प्रतिदिन सवा दो लाख से ढाई लाख कोविड टेस्ट किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की प्रथम लहर में आॅक्सीजन की आवश्यकता लगभग 300 मीट्रिक टन थी, जो आज निरन्तर बढ़ती जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक हजार मीट्रिक टन से अधिक की आॅक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। दीर्घकालिक व्यवस्था के क्रम में प्रदेश के 61 जनपदों में आॅक्सीजन प्लाण्ट केन्द्र सरकार के सहयोग से लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार अपने संसाधनों से भी विभिन्न जनपदों में आॅक्सीजन प्लाण्ट स्थापित कर रही है। प्रत्येक जनपद में 108 एम्बुलेन्स सेवा की 50 से 75 प्रतिशत एम्बुलेन्स का उपयोग कोविड कार्य में किया जा रहा है।